MP Election 2023: मध्यप्रदेश चुनावी मोड में हैं, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी ने बाजी मार ली हैं। पार्टी ने आज अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है आपको बता दें, पहले लिस्ट में 7 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इस सूची में विंध्य की 4 सीटें हैं, बुंदेलखंड की 2 और चंबल की 1 सीट हैं। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पीपल ने बीएसपी की ओर से मध्य प्रदेश के रमाकांत पिप्पल ने बीएसपी की ओर से मध्यप्रदेश के 7 प्रत्याशियों की अधिकृत घोषणा कर दी हैं। प्रदेश अध्यक्ष के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के आदेश अनुसार उम्मीदवारों की प्रथम सूची जारी की गई है।
बसपा की पहली सूची के 7 प्रत्याशियों के नाम
सूची में जिन 7 नेताओं के नाम है उनमें अवधेश प्रताप सिंह राठौड़ निवाड़ी से, बलवीर सिंह दंडोतिया दिमनी मुरैना से, रामराज पाठक राजनगर छतरपुर से, मणिराज सिंह पटेल रामपुर बघेलान सतना से, देवराज अहिरवार को रैगांव सतना से, पंकज सिंह सैमरिया रीवा से विष्णुदेव पांडे रीवा से पार्टी ने विधानसभा उम्मीदवार घोषित किया है।