MP Election 2023: ग्वालियर में 20 अगस्त को BJP प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, इन विषयों पर होगी चर्चा

Share on:

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी की आखिरी प्रदेश कार्य समिति की बैठक 20 अगस्त को ग्वालियर में होने वाली है। इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह के साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र, नरेंद्र सिंह तोमर, यादव अश्विनी कुमार और ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल होंगे। साथ ही साथ भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश के सभी सांसद, प्रदेश के सभी मंत्री विधायक और जिला अध्यक्ष भी वहां मौजूद रहेंगे।

बैठक ग्वालियर में ही क्यों

ग्वालियर में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होने का सबसे बड़ा कारण क्षेत्र का सियासी महत्व हैं पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा पार्टी की सबसे कमजोर स्थिति इसी इलाके में थी। आपको बता दें पार्टी ग्वालियर चंबल की 34 में से सिर्फ 7 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई थी और बाकी 26 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। बैठक ग्वालियर में होने जा रही है, इससे अब यह अनुमान लगाया जा सकता है, कि मध्य प्रदेश में पूरी ताकत के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा ने अब अपने सबसे कमजोर गढ़ ग्वालियर चंबल पर फोकस कर दिया है।

बैठक में क्या होगा

ग्वालियर में कार्यकर्ताओं के बीच सामंजस्य नेताओं की नाराजगी दूर करने और चुनाव भी रूपरेखा पर चर्चा होगी। आपको बता देते हैं, कि इस बैठक में करीब 12 सौ से भी ज्यादा पदाधिकारी शामिल होंगे। ग्वालियर को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का गढ़ माना जाता है।