इंदौर-भोपाल में रात 10 बजे तक खुल सकते हैं बाजार, जल्द लिया जाएगा बड़ा फ़ैसला

Share on:

भोपाल : कोरोना की बढ़ती रफ़्तार के बीच बीते दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर, भोपाल और रतलाम सहित पांच जिलों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया था. सीएम ने अपने आदेश में कहा था कि प्रदेश के पांच जिलों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक का कुल 8 घंटे तक का रात्रिकालीन कर्फ्यू रहेगा. इसके चलते बाजारों पर भी असर पड़ा था और बाजार अब रात आठ बजे तक ही बंद कर दिए जाते हैं. हालांकि अब ख़बरें आ रही है कि जल्द ही भोपाल और इंदौर में बाजार रात दस बजे तक खोले जा सकते हैं.

जानकारी के मुताबिक़ भोपाल जिला आपदा प्रबंधन समूह में यदि सहमति बन जाती है तो फिर भोपाल और इंदौर में यह कदम उठाया जा सकता है. सीएम शिवराज ने भी इस पर अपनी बात रखी है और शिवराज सिंह ने इंदौर, भोपाल के कलेक्टर से कहा है कि वे इस विषय पर आपदा प्रबंधन समूह से चर्चा कर सकते हैं. यदि आपदा प्रबंधन समूह से बात करने पर सहमति बन जाती है तो फिर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और आर्थिक राजधानी इंदौर में बाजार रात 10 बजे तक खोले जा सकते हैं. साथ ही सीएम शिवराज ने कहा है कि इस दौरान कोरोना नियमों का पालन सख़्ती के साथ करना होगा और किसी भी प्रकार की लापरवाही भी न बरतने की सीएम ने सलाह दी है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की रोकथाम और व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान दोनों जिलों की कलेक्टरों से इस बात के लिए आपदा प्रबंधन समूह से बात करने के लिए कहा. वहीं बैठक में इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि इंदौर में कोरोना का संक्रमण त्यौहार और शादियों के चलते बढ़ा है. इंदौर कलेक्टर ने कहा कि शहर कोरोना के खतरे को कम करने के लिए सबके सहयोग से भीड़ को नियंत्रित कर रहा है. कलेक्टर ने उम्मीद जाती है कि जल्द ही इंदौर को कोरोना के विषय में सकारात्मक परिणाम मिल सकता है.

MP में स्वस्थ हुए 62 फ़ीसदी कोरोना मरीज…

बैठक में यह जानकारी भी सामने निकलर आई कि मध्य प्रदेश में 62 प्रतिशत कोरोना मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं प्रदेश में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 92.1 फीसदी है. बैठक में अधिकारियों ने जानकारी दी कि प्रदेश में फिलहाल कोरोना के एक्टिव केस 13,532 हैं और हर दिन औसतन 1,403 नए केस सामने आ रहे हैं.