मध्यप्रदेश: कोरोना के मामलों दर्ज हो रही भारी गिरावट, इंदौर में लगातार 2 दिनों से कोई मौत नहीं

Share on:

मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर राहत देने वाली खबर प्राप्त हो रही है। जहां एक तरफ सरकार की तरफ से कोरोना वायरस के टीकाकरण का कार्य शुरू होने को है, तो वहीं दूसरी तरफ लगातार इसके संक्रमण में गिरावट देखने को मिल रही है। प्रदेश में कोरोना के केंद्र माने जाने वाले इंदौर में लगातार बीते 2 दिनों से 1 भी मौत नहीं हुई है। बीते दिन राज्य में 485 ही नये पाजीटिव मामले सामने आए।

इंदौर में पिछले 24 घंटो में 76 मामले सामने आये है जिस में 1 भी लोगो की मौत नहीं हुई है। इंदौर में अभी तक 910 लोगो की मृत्यु कोरोना से हुई है। और अभी तक इंदौर में 56,704 संक्रमित मरीजों में से 53,591 लोगो ने कोरोना को मात दी है। आज कुल मरीज़ 123 डिस्चार्ज हुए है। इस समय 1,402 पाजीटिव मरीज़ अपना उपचार करवा रहे है। जनवरी के 11दिनों में 2,203 नये पाजीटिव और 33मौतें, 2दिन से कोई मृत्यु नही हुई है।

मध्य में प्रदेश अभी तक कोरोना का कहर
अभी तक मध्य प्रदेश में 3,718 लोगो की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। जिस में इंदौर में 910 ,भो 591 ,जबलपुर 245,ग्वालियर 212 ,सागर 149,उज्जैन 104,खरगोन 100,विदिशा 70 ,देवास 27 मौतें म.प्र. हुई में।

बीते दिन मध्य प्रदेश में कोरोना के 485 नये मामले सामने आये जिसमें इंदौर में 76, भोपाल में 131, जबलपुर में 22 ,ग्वालियर में 17 और उज्जैन में 9 ,जिलों में 1-1और 6जिलों में 2-2ही नये संक्रमित ही नए मामले मिले।