भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में ब्लेक फंगस के उपचार के लिए बेड्स बढ़ाए जाएं तथा इंजेक्शन एंम्फोटेरिसन- बी की उपलब्धता बनी रहे। हवाई मार्ग से इंजेक्शन नियमित रूप से आवश्यकता अनुसार मंगाए जाएं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण निरंतर कम हो रहा है। आज की स्थिति में देश के कोरोना केस लोड में मध्यप्रदेश का योगदान न्यूनतम 1.3% है। प्रदेश के 49 जिलों की साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5% से कम है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान आज निवास से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। वीसी में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान, अपर मुख्य सचिव गृह श्री राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव श्री मनीष रस्तोगी आदि उपस्थित थे।
आज 2300 तथा कल 3850 इंजेक्शन्स
प्रदेश में आज ब्लेक फंगस के इंजेक्शन एंम्फोटेरिसन बी 2300 आए हैं तथा कल 3850 प्राप्त होंगे। इसके अलावा 12 हजार टेबलेट भी आई हैं, अभी तक प्रदेश को 13514 एम्फोटेरिसिन बी इंजेक्शन प्राप्त हुए हैं।
कोविड उपचार योजना में 10852 मरीजों का नि:शुल्क उपचार
प्रदेश में मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना के अंतर्गत कुल 10 हजार 852 कोविड मरीजों का नि:शुल्क उपचार किया गया है। वर्तमान में योजना में 5464 मरीज उपचाररत हैं, जिन पर आज की स्थिति में 9 करोड़ 34 लाख 29 हजार रूपये व्यय किए गए हैं। इसके अलावा शासकीय अस्पतालों में 4977 तथा अनुबंधित अस्पतालों में 1115 कोविड मरीजों का नि:शुल्क उपचार किया जा रहा है।
1640 नए प्रकरण
प्रदेश में कोरोना के 1640 नए प्रकरण आए हैं। पिछले 24 घंटों में 4995 मरीज स्वस्थ हुए हैं तथा प्रदेश में 30 हजार 899 एक्टिव मरीज़ हैं। प्रदेश की 07 दिनों की पॉजिटिविटी रेट 3.2% है तथा आज की पॉजिटिविटी 2.2% है।
2 जिलों में 100 से अधिक प्रकरण
प्रदेश के 02 जिलों इंदौर एवं भोपाल में ही 100 से अधिक प्रकरण हैं। इंदौर में 504 एवं भोपाल में 324 नए प्रकरण आए हैं। तीन जिलों इंदौर,भोपाल एवं सागर की साप्ताहिक पॉजिटिविटी 5% से अधिक है। इंदौर की साप्ताहिक पाजिटिविटी 7.2%, भोपाल की 6.4% तथा सागर की 6.5% है। मुरैना जिले की आज की पॉजिटिविटी 6.2% है।
रीवा, सीधी एवं सिंगरौली में निरंतर सुधार
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रीवा, सीधी एवं संगरौली जिलों की समीक्षा के दौरान वहाँ की स्थिति निरंतर सुधरने के लिए पूरी टीम को बधाई दी। सीधी जिले में आज की पॉजिटिविटी 2.3% है तथा नए प्रकरण 22 हैं। सिंगरौली में आज की पॉजिटिविटी 0.2% है तथा नए 02 प्रकरण आए हैं। रीवा की आज की पाजिटिविटी 1.6% है तथा वहाँ नए 23 प्रकरण आए हैं।
आई.सी.यू के हर मरीज को स्वस्थ करना है
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाए कि प्रदेश के सभी अस्पतालों में आई.सी.यू तथा ऑक्सीजन बेड का हर मरीज स्वस्थ हो। वर्तमान में 3044 मरीज आई.सी.यू में तथा 3584 मरीज ऑक्सीजन बेड्स पर हैं।