MP News: सीएम शिवराज ने पटवारी भर्ती परीक्षा की नियुक्तियों पर लगाई रोक, इस सेंटर के परिणाम की होगी दोबारा जांच

bhawna_ghamasan
Published on:

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा समूह 2 उप समूह 4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा पर सफाई देने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फिलहाल परीक्षा के आधार पर की जाने वाली नियुक्तियों पर रोक लगा दी है। अब भाजपा विधायक संजीव सिंह कुशवाहा के कॉलेज के केंद्र के परिणाम को दोबारा परीक्षण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कर्मचारी चयन मंडल द्वारा समूह 2 उप समूह 4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा के परिणाम परीक्षा परिणाम एक केंद्र के परिणाम पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। इस परीक्षा के आधार पर की जाने वाली नियुक्तियों अभी रोक रहा हूं। सेंटर के परिणाम का पूर्ण परीक्षण किया जाएगा।

आपको बता दें , परीक्षा परिणाम में धांधली को लेकर कांग्रेस के हमलावर होने के साथ ही भोपाल, इंदौर समेत कई शहरों में अभ्यर्थी जांच की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसकी जांच की मांग को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने सीएम को पत्र भी लिखा था। कांग्रेस में पूरे मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।