मध्यप्रदेश में इन दिनों कोरोना का कहर काफी तेजी से बढ़ता नजर आ रहा हैं। मौत के आंकड़ों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा भी अप्रैल में काफी तेज रहा है। ऐसे में हर कोई इसकी चपेट में आ रहा है। अभी हाल ही में मध्यप्रदेश के चीफ सेक्रेटरी और प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को भी कोरोना हो गया है, बैंस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें भोपाल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश से जारी आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि राज्य में संक्रमण लगातार बढ़ रहा है और इससे लोगों की जान भी जा रही है। दरअसल, पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 12 हजार 918 नए मरीज मिले हैं। वहीं शनिवार 24 अप्रैल को एक दिन में ही कोरोना प्रोटोकॉल के तहत भोपाल में 155 शवों का अंतिम संस्कार किया गया है।