Madhya Pradesh: मुख्यमंत्री शिवराज ने किया शिक्षकों का सम्म्मान, बोले शिक्षक नौकर नहीं निर्माता

mukti_gupta
Published on:

भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रविवार 4 सितंबर को भोपाल में नवनियुक्त शिक्षकों से मुलाकात कर उनका सम्मान किया। प्रदेश में पंद्रह हज़ार नव नियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचकर सीएम शिवराज ने कहा कि शिक्षक नौकर नहीं निर्माता है और आप सब मेरे भांजे भांजियों के गुरु हैं। गुरुओं का सम्मान बहुत जरूरी है इसलिये मैंने आपको बुलाया है और इसलिए मैं आपको प्रणाम करता हूं। इसके बाद उन्होंने शिक्षकों को मंच से झुककर प्रणाम किया।

भोपाल के दशहरा मैदान में आयोजित किये गये इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से पंद्रह हजार शिक्षकों को बुलाया गया था। हालांकि सरकार के इस कार्यक्रम पर विपक्ष ने ऐतराज जताया। उन्होंने कहा कि ये बीजेपी का कार्यक्रम है। विपक्ष ने कहा कि सरकारी कार्यक्रम में हर जगह मोदी के पोस्टर लगे हुए थे। वहीं दूसरी ओर विपक्ष पर निशाना साधते हुए शिवराज ने कहा कि कुछ लोगों ने आपको बुलाने पर भी ऐतराज जताया था। उन्होंने कहा कि इनको बुलाकर क्या करोगे? मैंने कहा कि मैंने इनको प्रणाम करने के लिए बुलाया है। आप सब लोग वो लोग हैं जो भारत का भविष्य गढ़ेंगे।

शहर के जंबूरी मैदान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित किया और उन्हें नियुक्ति पत्र भी दिए। इस दौरान शिवराज ने सबसे पहले मंच पर आकर घुटने के बल बैठकर गुरु को प्रणाम किया, साथ ही उन्होंने गुरुओं का महत्व भी बताया। शिवराज ने कहा कि पहले के समय में मध्यप्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में पीछे था, लेकिन अब आगे बढ़ रहा है। इसके साथ ही शिवराज ने शिक्षकों द्वारा बच्चों से कराए जाने वाले काम को लेकर भी शिक्षकों को जागरूक किया।

Also Read: Jharkhand: दुमका में हुई घटना पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बिगड़े बोल, कहा रेप और हत्या जैसी घटनाएं होती रहती है, ये बोलकर नहीं आती

आप सब मेरे भांजे भांजियों के गुरु- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

शिक्षकों को सम्मान देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा आप सब मेरे भांजे भांजियों के गुरु हैं। मैं वचन देता हूं कि आपके मान सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। गुरुओं का आदर और सम्मान हो, समाज में इज्जत और मान रहे तभी वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन प्रभाव पूर्वक कर सकते हैं। एक समय था जब शिक्षा को चौपट कर दिया गया, कई वर्ग बना दिए गए. ना जाने अब शिक्षकों के कितने वर्ग हो गए हैं, अब हम व्यवस्था में सुधार करें इस मुकाम पर पहुंचे हैं।”