भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रविवार 4 सितंबर को भोपाल में नवनियुक्त शिक्षकों से मुलाकात कर उनका सम्मान किया। प्रदेश में पंद्रह हज़ार नव नियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचकर सीएम शिवराज ने कहा कि शिक्षक नौकर नहीं निर्माता है और आप सब मेरे भांजे भांजियों के गुरु हैं। गुरुओं का सम्मान बहुत जरूरी है इसलिये मैंने आपको बुलाया है और इसलिए मैं आपको प्रणाम करता हूं। इसके बाद उन्होंने शिक्षकों को मंच से झुककर प्रणाम किया।
मैं आज जो कुछ भी हूं,अपने गुरु के कारण हूं।
कुछ बड़ा करने का भाव मेरे अंदर भरा तो मेरे गुरु ने। उन्होंने मेरे दिमाग में भर दिया कि तुम अनंत शक्तियों के भंडार हो,तुम दुनिया में सब कुछ कर सकते हो,क्षमता सब में है।
अगर गुरु ठीक मिल जाएं तो बच्चे की क्षमता का प्रकटीकरण हो जाता है। pic.twitter.com/2jcsV5GrAN
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 4, 2022
भोपाल के दशहरा मैदान में आयोजित किये गये इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से पंद्रह हजार शिक्षकों को बुलाया गया था। हालांकि सरकार के इस कार्यक्रम पर विपक्ष ने ऐतराज जताया। उन्होंने कहा कि ये बीजेपी का कार्यक्रम है। विपक्ष ने कहा कि सरकारी कार्यक्रम में हर जगह मोदी के पोस्टर लगे हुए थे। वहीं दूसरी ओर विपक्ष पर निशाना साधते हुए शिवराज ने कहा कि कुछ लोगों ने आपको बुलाने पर भी ऐतराज जताया था। उन्होंने कहा कि इनको बुलाकर क्या करोगे? मैंने कहा कि मैंने इनको प्रणाम करने के लिए बुलाया है। आप सब लोग वो लोग हैं जो भारत का भविष्य गढ़ेंगे।
गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु गुरुर्देवो महेश्वरः।
गुरु साक्षात् परब्रह्म तस्मै श्री गुरुवै नमः।।आप सब मेरे भांजे भांजियों के गुरु हैं।
गुरुओं का आदर और सम्मान हो, समाज में इज्जत और मान रहे तभी वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन प्रभाव पूर्वक कर सकते हैं। https://t.co/D8Fq6E3zTN pic.twitter.com/bitsgBTFEk
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 4, 2022
शहर के जंबूरी मैदान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित किया और उन्हें नियुक्ति पत्र भी दिए। इस दौरान शिवराज ने सबसे पहले मंच पर आकर घुटने के बल बैठकर गुरु को प्रणाम किया, साथ ही उन्होंने गुरुओं का महत्व भी बताया। शिवराज ने कहा कि पहले के समय में मध्यप्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में पीछे था, लेकिन अब आगे बढ़ रहा है। इसके साथ ही शिवराज ने शिक्षकों द्वारा बच्चों से कराए जाने वाले काम को लेकर भी शिक्षकों को जागरूक किया।
आप सब मेरे भांजे भांजियों के गुरु- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
शिक्षकों को सम्मान देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा आप सब मेरे भांजे भांजियों के गुरु हैं। मैं वचन देता हूं कि आपके मान सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। गुरुओं का आदर और सम्मान हो, समाज में इज्जत और मान रहे तभी वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन प्रभाव पूर्वक कर सकते हैं। एक समय था जब शिक्षा को चौपट कर दिया गया, कई वर्ग बना दिए गए. ना जाने अब शिक्षकों के कितने वर्ग हो गए हैं, अब हम व्यवस्था में सुधार करें इस मुकाम पर पहुंचे हैं।”