जेएसएसजी फेडरेशन के मध्यप्रदेश सेण्ट्रल रीजन ने स्पोर्ट्स मीट 2022 का किया शुभारंभ, 25 ग्रुप्स के सैकड़ों मेंबर्स लेंगे खेलों में भाग

Share on:

इंदौर। अ भा जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप्स फेडरेशन के मध्य प्रदेश सेंट्रल रीजन के तत्वाधान में फेडरेशन के अध्यक्ष नरेंद्र संचेती, संस्थापक अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार जैन, पूर्व अध्यक्ष पियूष जैन, प्रकाश भटेवरा, सेंट्रल रीजन नि.चेयरमैन अभय बाफना, चेयरमैन तरुण कीमती की उपस्थिति में स्पोर्ट्स मीट 2022 का शुभारंभ किया गया। इस स्पोर्ट्स मीट में म प्र के 25 ग्रुप्स क्रिकेट, टेबल टेनिस, चेस, कैरम, बैडमिंटन आदि खेलों में भाग लेंगे।

Must Read- इंदौर : फार्मकार्ट को ‘एट होम’ कार्यक्रम में मिला राज्यपाल का आमंत्रण

रीजन सचिव सुविधी कुमार जवेरी द्वारा स्पोर्ट्स मीट 2022 के तहत होने वाले सभी खेलों की जानकारी, नियमावली सभी ग्रुपों को प्रदान की गई। रीजन चेयरमैन तरुण कीमती द्वारा टूर्नामेंट कि रूपरेखा सभी ग्रुपों को बताई गई। स्पोर्ट्स मीट के संयोजक रितेश कटकानी, आशीष धारीवाल, राजेश बुलिया ने बतलाया ग्रुप्स द्वारा अपनी अपनी क्रिकेट टीम सहित अन्य खेलों की टीमों के नाम रजिस्टर कराये गये। आभार रीजन सचिव विकास हुंडिया द्वारा किया गया राष्ट्रगान और सभा समापन रीजन स्पोर्ट्स चेयरमैन राजेश साबद्रा द्वारा कराया गया।