मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव: बीजेपी की पहली उम्मीदवारों की सूची में नहीं होगा कोई बदलाव, समर्थकों ने दिखाया विरोध, भाजपा सख्त  

Share on:

Bhopal : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं, और पार्टियों में हलचल तेज हो गई है। बता दें कि हाल ही में बीजेपी ने अपनी 39 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। जिसके बाद नेताओं में गहमागहमी का माहौल देखने को मिल रहा था। वह मांग की जा रही थी कि, टिकट को बदला जाए ऐसे में बुधवार को भोपाल में बीजेपी के मुख्य कार्यालय में एक बैठक हुई जिसमें यह साफ कर दिया गया है कि, जारी सूची में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

सोनकच्छ से पूर्व विधायक के समर्थक ने भोपाल में पहुँचकर दावेदारी के साथ लाव-लश्कर की समर्थकता का प्रदर्शन किया। उन्होंने पार्टी कार्यालय में उमड़ी भारी भीड़ में उपस्थित प्रदेश चुनाव प्रभारी, सह प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन महामंत्री और राष्ट्रीय महासचिव के साथ मुलाकात की। समर्थकों ने केंद्रीय मंत्री की गाड़ी को घेरकर बाहरी प्रत्याशियों के खिलाफ आवाज उठाई और इसके साथ ही उन्होंने नारे भी दिए कि बाहरी उम्मीदवार की पहचान नहीं होनी चाहिए।

दरअसल पूर्व में सांवेर से उम्मीदवार बने राजेश सोनकर को 2023 में सोनकच्छ से प्रत्याशी घोषित करने का निर्णय पार्टी ने लिया है।

तोमर ने अपने समर्थकों से कहा है कि, वे उनकी बात उच्च स्तर पर पहुंचा देंगे। इसके बाद, समर्थक वीडी शर्मा और कैलाश विजयवर्गीय से मिले, जिन्होंने साझा किया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से भी वार्ता होगी। समर्थकों की भावनाओं के आधार पर, मुद्दा फिर से विचार किया जाएगा।