मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 LIVE: वोटिंग के दौरान दिमनी में फायरिंग से दो लोग हुए घायल, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने डाला वोट

RishabhNamdev
Published on:

मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए आज वोटिंग का महत्त्वपूर्ण दिन है। इस दौरान कुछ हादसों की खबरें भी आ रही हैं। वहीँ एक तरफ छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपना वोट डाला है, जबकि मुरैना जिले के एक मतदान केंद्र पर फायरिंग में दो लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दिमनी से भाजपा प्रत्याशी हैं।

वोटिंग और चुनावी घटनाओं की अपडेट

इस चुनाव में कुल 2,533 प्रत्याशियों की भागीदारी हो रही है। वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी और नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। भाजपा और कांग्रेस के बीच हो रही तीजन युद्ध के बीच इस चुनाव में 5.60 करोड़ मतदाता अपना फैसला देंगे।

चुनावी घटनाओं में अड्डा

वहीँ जानकारी के अनुसार वोटिंग के दौरान बरकुला, सतना, मैहर, चित्रकूट, नागौद और खिलचीपुर के कुछ मतदान केंद्रों में EVM मशीनों में खराबियां प्रकट हुईं। इसके कारण वोटिंग में विलंब हुआ और कुछ जगहों पर वोटिंग दोबारा शुरू की गई।

सतना के वेंकट और खिलचीपुर के पिपली बाजार मतदान केंद्र में वोटिंग का बहिष्कार किया गया। वोटिंग केंद्रों पर EVM मशीनों में हुई खराबियों को ठीक करने के बाद वोटिंग फिर से शुरू हुई।