चीन से तनाव के बीच सेना को मिली ‘सारंग’

Akanksha
Published on:
sharang cannon

 

जबलपुर: पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर चल रहे तनाव के बीच भारतीय सेना की ताकत और बढ़ी है। देश की उन्नत तोपों में शामिल सारंग अब सेना के हवाले कर दी गई है। जबलपुर की व्हीकल फैक्ट्री से 3 सारंग तोपों को शुक्रवार को फ्लैगिंग सेरेमनी में सेना को सौंप दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, जल्द ही ये तोप सरहद पर तैनात की जा सकती हैं।

गौरतलब है कि देश की सबसे ताकतवर तोप धनुष के बाद सारंग का नाम ही सबसे उन्नत तोपों में आता है। इसकी मारक क्षमता 40 किलोमीटर की है। अपग्रेड होने के बाद यह अंधेरे में भी सटीक निशाना लगाने में सक्षम है। इसका बैरल 155 एमएम 45 कैलिबर का है।

खास बात यह है कि लंबे समय से इसका परीक्षण भी जबलपुर के एलपीआर रेंज में किया जा रहा था और इसका निर्माण व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर समेत गन फैक्ट्री जबलपुर में जारी है। सारंग को अपग्रेड कर इसकी क्षमताओं को बढ़ाया गया है।

मेक इन इंडिया की तर्ज पर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया ने इस पर काम करते हुए इसे स्वदेशी रूप में आधुनिक और विकसित किया है। गौरतलब है कि इसके पूर्व सारंग तोप का आईनोट जारी किया गया था और अब वह पल आ गया जब सेना के हवाले इन ताकतवर तोपों को सुपुर्द कर दिया गया है।