शहर के युवा माउंटेनियर मधुसूदन ने कोरोना काल में भी की 5 माउंटेन की चढ़ाई

Share on:

इंदौर: इंदौर के रहने वाले और देश के युवा माउंटेनियर मधुसूदन पाटीदार ने हर बार एक नई चोटी पर चढ़कर अपना और अपने शहर का मान बढ़ाया है। दुनिया के 7 महाद्वीपों की 7 सबसे ऊंची चोटियों पर चढ़ने की ख्वाहिश रखने वाले मधुसूदन ने लॉकडाउन के बाद मुश्किल समय में भी हिम्मत नहीं हारी और लगातार अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते रहे। देखा जाए तो कोरोना काल में हर वर्ग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से नकारात्मक रूप से प्रभावित हुआ है। लेकिन इस दौरान भी कुछ लोग थे जिन्होंने जो ठाना वो करके भी दिखाया, उन्हीं में से एक नाम है शहर के युवा मधुसूदन पाटीदार का।

एक माउंटेनियर जो सिर्फ पहाड़ पर चढ़ता ही नहीं, बल्कि उनकी सफाई भी करता है
माउंटेनियर मधुसूदन पाटीदार बताते हैं कि मैंने लॉकडाउन के बाद सितम्बर में पुनः माउंटेन की चढ़ाई शुरू की। हालांकि हालात पहले से काफी मुश्किल थे लेकिन लेकिन मेरा जुनून कम नहीं हुआ था। वैसे भी सितंबर और अक्टूबर माह में माउंटेन पर जाना बड़ा टास्क होता है। लेकिन मेरा लक्ष्य है कि मैं चार साल में 100 माउंटेन की चढ़ाई करूं और उनकी सफाई करूं, इसलिए मैं समय को व्यर्थ गंवा नहीं सकता था।

वे आगे बताते हैं कि प्रकृति का महत्व हमेशा से ही रहा है, लेकिन कोरोना काल में लोगों ने प्रकृति की अहमियत को बहुत अच्छे से समझा है। प्रकृति के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है पहाड़। इसलिए मैं पहाड़ों पर जाकर वहां की सफाई भी करता हूं। साथ ही हाल ही के समय ने यह भी बताया है कि यदि आप तंदुरुस्त रहेंगे तो कई तरह की बिमारियों से भी आसानी से लड़ पाएंगे। दो महीने से भी कम समय में माउंटेन की चढ़ाई करने में मेरी सहायता करने वाले समूह का नाम है- राऊ स्मार्ट सिटी, हेल्थ 365, विक्रांत ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, मोहिनी हेल्थ एंड हाइजीन।

मधुसूदन पाटीदार ने कोरोना काल में इन 5 माउंटेन पर की चढ़ाई
यूनाम ( 20.049फीट), नॉर्बो (17.552), फ़्रेंडशिप (17.352 फीट), जगतसुख (16.568 फीट), पातालसु (13.779 फीट)

मधुसूदन पाटीदार : 9713379079