इंदौर के मधुसूदन पाटीदार ने 26 घंटे में की गणतंत्र दिवस पर अफ्रीका के मेरु पर्वत की चढ़ाई

Ayushi
Published on:

इंदौर: शहर की कई प्रतिभा आज देश में अपना नाम कर रही हैं। उनके नाम से शहर के नाम में भी बढ़ोत्तरी होती है। ऊंची पहाड़ियों की चढ़ाई के लिए पहचाने जाने वाले राऊ, इंदौर के मधुसूदन पाटीदार ने इस बार अफ्रीका के माउंट मेरू की चढ़ाई मात्र 26 घण्टे में करके एक बार फिर से शहर का मान बढ़ाने जा रहे है।

इससे पहले वे दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट और अफ्रिका की पहाड़ी किलिमंजारो फतह कर चुके है, ओर साथ ही कुछ समय पहले उन्होंने बर्फ की सबसे ऊंची पहाड़ी माउंट एल्ब्रस पर चढ़कर तिरंगा फहराया था। 24 साल के मधुसूदन यूरोप की सबसे ऊंची पर्वत शृंखला – माउंट एल्ब्रस पर चढ़ने वाले मध्यप्रदेश के सबसे कम उम्र के पर्वतारोही भी हैं। मधुसूदन अभी तक देश ओर विदेश मे कुल 14 पहाड़ों की चढ़ाई कर चुके है। अफ्रीका के लिए मधुसूदन इंदौर से 20 जनवरी को निकलेंगे एवं 25 जनवरी से पहाड़ों की चढ़ाई शुरू करेंगे।

मधुसूदन पाटीदार बताते है “अगर मन में दृड़ संकल्प हो तो राह में कितनी ही परेशानी आए, आप अपना लक्ष्य हासिल कर ही लेते हैं। मेरा लक्ष्य 3 साल में 100 पहाड़ों की चढ़ाई पूरी करने का है। मुझे विश्वास है कि मैं अपने लक्ष्य को ज़रूर हासिल करूंगा।”
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे : मधुसुदन पाटीदार : 9713379079