माधवी राजे सिंधिया की अंतिम विदाई आज, सिंधिया छतरी पर होगा अंतिम संस्कार, कई राज्यों के मुख्यमंत्री समेत राजघराने के लोग रहेंगे मौजूद

srashti
Published on:

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य-सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया ने कल दिल्ली में अंतिम सांस ली। वह लम्बे समय से बीमार थी। आज राजमाता का अंतिम संस्कार ग्वालियर में किया जायेगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराय सिंधिया की पत्नी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का अंतिम संस्कार गुरुवार 16 मई को कटोरा ताल के सामने स्थित सिंधिया परिवार की छतरी पर राजसी परंपरा के अनुसार किया जाएगा। अस्थियां एकत्रित करने की प्रक्रिया शुक्रवार 17 मई को पूरी होगी। माधवी राजे सिंधिया का पार्थिव शरीर दिल्ली से ग्वालियर लाने के बाद अंतिम दर्शन के लिए रानी महल में रखा जाएगा।

उनके अंतिम संस्कार के लिए दो क्विंटल चंदन और दो क्विंटल आम की लकड़ी का ऑर्डर दिया गया है। माधवी राजे के निधन पर गुरुवार को जीवाजी क्लब और एमआईटीएम कॉलेज बंद रहेंगे, जबकि जयविलास संग्रहालय 15 से 18 मई तक बंद रहेगा।

ट्रैफिक डाइवर्ट

शहर में वीवीआईपी गतिविधि और भीड़ को देखते हुए पूरे शहर का ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है। अचलेश्वर चौराहे से मेडिकल चौराहे तक का मार्ग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। गुरुवार को भी शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।