प्रेग्नेंसी की बात पर मदालसा शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, बेबी प्लानिंग को लेकर कह डाली ये बड़ी बात

pallavi_sharma
Published on:

स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा के हर एक किरदार को बच्चा बच्चा जानता है, हर घर में पॉपुलर हो चूका अनुपमा शो जितना सुर्खियों में रहता है, उतना ही उस शो के स्टार कास्ट भी सुर्ख़ियों में बनी रहती है. इस शो का हर किरदार घर-घर में अपनी एक अलग ही पहचान बना चुका है. अनुपमा शो के पॉपुलर किरदारों में से एक है काव्या. शो में काव्या की भूमिका मदालसा शर्मा निभा रही हैं.

मदालसा शर्मा ने साल 2018 में मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय चक्रवर्ती संग शादी के बंधन में बंधी थी. मदालसा और महाक्षय को शादी के बंधन में बंधे हुए चार साल हो चुके हैं. अब हर किसी को इंतजार है मदालसा शर्मा की प्रेग्नेंसी का. हाल ही में मदालसा शर्मा ने बेबी प्लानिंग पर खुलकर बात की है.

Also Read – Deepika Padukone और Ranveer Singh की शादीशुदा जिंदगी में आई खटास की खबर के बीच आया एक्टर का बयान, कही ये बड़ी बात

बेबी प्लानिंग को लेकर कही ये बड़ी बात

शादी के बाद महिलाओं से प्रेग्नेंसी पर सवाल किया जाना आम माना जाता है. फिर चाहे वह आम औरत हो या कामकाजी महिला फिर चाहे वह कोई एक्ट्रेस ही क्यों न हो. मदालसा शर्मा की शादी के चार साल होने के बाद अब उनसे भी बेबी प्लानिंग को लेकर सवाल किए गए. मदालसा शर्मा ने कहा कि अभी वो मां बनने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं हैं. इंटरव्यू में बात करते हुए मदालसा शर्मा ने कहा कि सेट पर उनके को-एक्टर्स भी अक्सर प्रेग्नेंसी के बारे में पूछते रहते हैं. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मैं और मेरे पति अभी बेबी प्लानिंग के लिए तैयार नहीं है. मदालसा ने इस बारे में आगे बात करते हुए कहा कि ये हमारी लाइफ का वो पहलू है, जिसके लिए अभी मैं मानसिक तौर पर तैयार नहीं हूं.

अपने पति की तारीफ करते नहीं थकतीं मदालसा

मदालसा ने अपनी लाइफ के बारे में बात करते हुए कहा की ये जिम्मेदारी पूरी जिंदगी के लिए होती है. ऐसे में जब मैं और मेरे पति इसके लिए रेडी हो जाएंगे, तब प्लानिंग कर लेंगे. मदालसा ने कहा कि फिलहाल हो अपना और अपनी फैमिली का ख्याल रखना चाहती हैं. बता दें टीवी पर डेब्यू करने से पहले मदालसा शर्मा बंगाली फिल्मों में काम किया करती थीं. इसी दौरान महाक्षय और उनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी. दोनों ने एक दूसरे को काफी वक्त तक डेट किया और फिर शादी के बंधन में बंध गए. मदालसा ने अपने पति के बारे में कहा कि वो बहुत ही ज्यादा केयरिंग और ईमानदार हैं. महाक्षय ज्यादा बोलते नहीं हैं, वो करने में विश्वास रखते हैं. मदालसा ने आगे कहा कि महाक्षय उनकी छोटी से छोटी जरूरतों का खूब ध्यान रखते हैं