बीसपंथी मंदिर मल्हारगंज में ध्वजारोहण के साथ प्रारम्भ हुआ माँ पद्मावती महोत्सव

Shivani Rathore
Updated on:

बीसपंथी मंदिर मल्हारगंज में 9 दिवसीय पद्मावती महोत्सव प्रातः ध्वजारोहण के साथ प्रारम्भ हुआ। ध्वजारोहण का सौभाग्य समाजसेवी श्री धनपाल जी-हिरामणीजी टोंग्या परिवार को प्राप्त हुआ।

मनमोहन झांझरी, राजेश पंड्या, अजयपाल टोंग्या व धर्मेंद्र पाटनी ने बताया कि इस अवसर पर बीसपंथी मंदिर व्यवस्थापक कमेटी के सदस्यगण के अलावा मा पद्मावती के साधक उपस्थिति थे।

9 दिन तक प्रतिदिन प्रातः काल मे श्रृंगार व आराधना होगी व संध्याकाल में मा पद्मावती की क्रमशः सौभाग्यशाली परिवारों द्वारा स्वर्ण दीपों से महा आरती होगी।