म. प्र. वाल्मीकि समाज का प्रतिनिधिमंडल म. प्र. कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एच पुर्व मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ जी से भोपाल में उनके निवास स्थान पर मीटिंग की एव इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा से समाज के शिक्षित एव कांग्रेस के कर्मठ नेता शिव घावरी को टिकिट देने की मांग की । इस दौरान समाज के प्रदेशाध्यक्ष श्री मगन झा ने कहा की 25 30 वर्षो से यह समाज को विधानसभा मे प्रतिनीधी नही है ओर शिव घावरी 35 वर्षो से पार्टी मै निष्ठापूर्वक काम कर रहे है ओर समाज के सबसे पड़े लिखे नेता है । हम म. प्र . के वाल्मीकि समाज केवल एक टिकिट की मांग कर रहे है । देवास के समाज के चोधरी अशोक कल्याणे ने कहा की जबसे पार्टी बनी है तब से हम कांग्रेसी है ओर रहेगे आप केवल शिव घावरी सांवेर से टिकिट दे ।
इंदौर से वाल्मीकि समाज के मुखिया मुनसफ़ कृष्णगोपाल सिरसीया ने कहा की हम इंदौर मै 1 लाख से अधिक है ओर हम आज भी 90 % कांग्रेस को वोट दे रहे है ओर सांवेर मै 18 हजार से अधिक है इसलिये हमे शिव घावरी का टिकिट चाहिए वे हमेशा सक्रिय रह कर समाज का एव कांग्रेस का कार्य करते है । उन्हे आप उम्मीदवार बना कर पूरे म. प्र. के वाल्मीकि समाज का जनप्रतिनिधि बनाये । समाज के कई पदाधिकारियों ने एक जुट होकर शिव घावरी को टिकिट देने की मांग की । इस दौरान म. प्र.समाज ने शिव घावरी के नेर्तत्व मै कमल नाथ जी का साफा बान्द कर एव प्रतिक चिन्ह देकर समाज की ओर से सम्मान किया एव बुके दिये ओर उनके निवास स्थान पर मिठाई बाटी ।
इस दौरान पुर्व मंत्री एव दलित नेता सज्जन वर्मा जी एव कांग्रेस कमेटी के कार्य. अध्यक्ष एव दलित नेता सुरेन्द्र चोधरी ने भी शिव घावरी को टिकिट देने की बात कमल नाथजी से की ओर समाज की भूरी भूरी प्रशंसा की । कमलनाथ जी के निवास स्थान मीटिंग मै म.प्र. वाल्मीकि समाज के इंदौर शहर के मुखिया कमल चांवरे , चोधरी कमल सन्दवाने मुखिया महेंद्र बाली,चोधरी राजेश सोनवाल , चौधरी विष्णू डन्गोरिया,
भोपाल से उमेश झा , अनिल श्रवण , भीकन गावँ से आचार्य केवल बारसे, रतलाम से कमल बिडवान , सुनील गोसर ,डॉक्टर अनिल खरे, छप्री जी । आनन्द चावरे , महेश सिरसीया राजा खत्री , सहित कई पदाधिकारियों सहित समाज जन मौजुद थे ।