म.प्र. विज्ञान सम्मेलन में विज्ञान भारती के वैज्ञानिक करेंगे मंथन, निकाली यात्रा

Rishabh
Published on:

इंदौर 4 मार्च, 2021: आज विज्ञान यात्रा मेडिकेप्स से प्रारंभ हो कर यात्रा का स्वागत मेडिकेप्स विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ. सुमन कुमार सोमनिया द्वारा किया गया। यात्रा के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी विज्ञान भारती के प्रांत संगठन मंत्री प्रजातंत्र गंगेले ने दी। विज्ञान सम्मेलन के सत्र एवं तकनीकी विषय पर आईआईटी इंदौर के डॉ संतोष विश्वकर्मा द्वारा जानकारी दी गई।

उसके पश्चात यात्रा एसजीएसआईटीएस कॉलेज पहुंची यात्रा एवं सम्मेलन के विषय मे विज्ञान भारती के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. राकेश सक्सेना ने प्रकाश डाला। उसके पश्चात यात्रा प्रेस्टिज प्रबंधन संस्थान पहुंच कर यात्रा में भागीदारी हेतु निमंत्रण दिया गया। सम्मेलन में यात्रा का संयोजन डॉ. राजीव दीक्षित द्वारा किया गया।

यात्रा में मुख्य रूप से डॉ. अजय कुशवाह, डॉ. अमित कुमार उदय, डॉ. घनश्याम परमार, डॉ मनीष साह, उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार रसायन अध्ययन शाला के डॉ. जितेंद्र भावसार ने माना।

5 मार्च 2021 को यह यात्रा वैष्णव विश्व विद्यालय इंदौर एमजीएम मेडिकल कॉलेज, अरविंदो मेडिकल कालेज, सिम्बोयसिस, विश्व विद्यालय रहेगी। इस यात्रा में आप चलित विज्ञान प्रयोग शाला में विज्ञान के मॉडल देख सकते है। यात्रा प्रतिदिन शहर के प्रमुख मॉल एवं चौराहों पर रहती है।