लखनऊ: केनरा बैंक में लगी भीषण आग, कर्मचारियों में मची चीख पुकार

Deepak Meena
Published on:

लखनऊ : सोमवार शाम लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र के नॉवेल्टी सिनेमा क्षेत्र में उस समय हंगामा मच गया। जब अचानक केनरा बैंक में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद बैंक में मौजूद लोगों में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। बताया जा रहा है कि, आग इतनी भयानक तरीके से लगी कि लोगों ने बिल्डिंग से कूद कर अपनी जान बचाई।

आग लगने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। इतना ही नहीं, अभी भी बैंक के अंदर करीब 50 लोग फंसे है। आग भुजाने के साथ कर्मचारियों का रेस्क्यू भी किया जा रहा है, जानकारी के मुताबिक, केनरा बैंक का यह ब्रांच ऑफिस बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर है।

जहां शाम के समय बैंक बंद होने के बाद कर्मचारी अपना-अपना काम निपटाने में लगे थे। इसी बीच पता नहीं कैसे बैंक में धुआं भर गया। इसके बाद आनंद मौजूद कर्मचारियों में चीख पुकार मच गई। मामले की जानकारी फौरन बचाव दल को दी गई। इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग को भुजाने की कोशिश की जा रही है।

इस हादसे के बारे में एडीसीपी मनीषा सिंह ने बताया कि नवल किशोर रोड पर स्थित केनरा बैंक में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और स्थानीय पुलिस पहुंची। फायर ब्रिगेड की गाडियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। साथ ही अंदर जितने भी लोग मौजूद थे, सभी को सकुशल बाहर निकाल लिया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।