Lucknow Hotel : लखनऊ के होटल में आगजनी, मौके पर पहुंचे करीब आधा दर्जन दमकल

Share on:

उत्तर प्रदेश के एक होटल में आगजनी का मामला सामने आया हैं। इससे आसपास के लोगों में हड़कंम मच गया हैं। मौके पर करीब आधा दर्जन दमकल और प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच चुकें हैं। होटल में मौजूद कई गेस्ट को रेस्क्यू करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही हैं। पुलिस के जवान और होटल के खिड़की दरवाजे तोड़कर लोगो को बाहर निकाला जा रहा हैं। इस घटना की वजह से गेस्ट का दमघुटने से पास के अस्पताल में उपचार के लिए भेजा जा रहा हैं। लेकिन अच्छी बात यह की अभी तक कोई जानहानि की सूचनी नही आई हैं।

अंदर धुएं का गुबार

यह घटना राजधानी लखनऊ के मध्य हरतगंज स्थित लेवाना होटल की है। आज अलसुबह यानि सोमवार को होटल में आग लग गई। जब आग लगी तो समुते होटल मे अफरातफरी को माहौल बना गया था। जैसे ही मामलें की जानकारी दमकल को मिली तो मौके पर करीब आधा दर्जन दमकल की टीम और प्रशासन के अधिकारी पहुंते। आग बुझाने और मौजूदा गेस्ट को बाहर निकालने के लिए लगातार कड़ी मशक्कत की जा रही हैं। आग लगने का कोई ठोस कारण अभी पता नही चला है, लेकिन होटल के अंदर धुएं का गुबार है। अंदर फंसे कुछ लोगों के घायल होने की खबर हैं।

सुरक्षा टीम को फंसे लोगों को बाहर निकालने में दिक्कत

करीब 6 बजे से फंसे गेस्ट को बारह निकालने के लिए राजधानी पुलिस और दमकल के अधिकारी कड़ी मशक्कत कर रहें हैं। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कमरों में धुएं का गुबार हो गया। इसकी वजह से लोगों के दम घुटने लगे, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम को सबसे बड़ी दिक्कत कमरों से लोगों को बाहर निकालने में आ रही है।

रेस्क्यू ऑपरेशन

आग की वजह से होटल के सभी कमरे में धुआं भरा हुआ है। इस वजह से दमकल विभाग की टीम होटल की खिड़कियों को तोड़कर लोगों को बाहर निकाल रही है। सुबह 9 बजे तक करीब दो घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चल चुका है। मौके पर मौजूद अधिकारियों का कहना है कि हमने अभी तक कई लोगों को बाहर निकाल लिया है और जो लोग फंसे हैं, उनको बाहर निकालने की कोशिश जारी है।

बड़ी बात है कि, अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई है। हालांकि, दम घुटने के बाद कुछ लोगों की तबीयत जरूर बिगड़ी है, जिन्हें पास के अस्पताल में पहुंचाया गया है। फिलहाल दमकल विभाग की टीम लोगों को बाहर निकालने की कोशिश में जुटी हुई है।