फिर बिगड़े मशहूर शायर मुनव्वर के बोले, फ़्रांस के कातिल के बचाव में उतरे राणा

Share on:

फ़्रांस के एक स्कूल की घटना और फिर उसके बाद उस घटना पर फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुअल द्वारा दिए गए बयान का मुस्लिम समाज के लोग दुनियाभर में विरोध कर रहे हैं. इस विरोध की चिंगारी भारत में भी तेजी से भड़कने लगी है. गुरुवार-शुक्रवार को भारत में अलग-अलग स्थानों पर मुस्लिम सड़क पर उतरें. वहीं अब इस घटना पर देश के मशहूर शायर माने जाने वाले मुनव्वर राणा ने अपनी बात रखी है. इस दौरान राणा ने विवादित बयाना दिया है.

मुनव्वर राणा ने इस घटना को सही ठहराते हुए कहा है कि, ‘अगर मजहब मां के जैसा है, अगर कोई आपकी मां का, या मजहब का बुरा कार्टून बनाता है या गाली देता है तो वो गुस्से में ऐसा करने को मजबूर है.’ कार्टून मुसलामानों को चिढ़ाने के लिए बनाया गया है. इस दौरान मुनव्वर ने प्रधानमंत्री नैन्द्र मोदी के उस बयान पर भी अपनी बता रखी जिसमें पीएम ने फ़्रांस की घटना पर कहा था कि कुछ लोग आतंक के समर्थन में खुलकर आ गए हैं. पीएम मोदी के इस बयान पर राणा ने कहा कि पीएम को ऐसा बयान देना राफेल की दरकार है.

जानिए क्या है मामला ?

बीते दिनों फ़्रांस के एक स्कूल में एक टीचर ने एक बच्चे को मोहम्मद का एक विवादित कार्टून दिखाया था. इसके बाद बच्चे ने कानून अपने हाथ में लेते हुए शिक्षक की हत्या कर दी थी. इस घटना पर फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुअल ने मोहम्मद के उस विवादित कार्टून को जारी किए जाने की बात कही थी. लेकिन इस बयान के बाद से अब तक फ्रांसीसी राष्ट्रपति का विरोध जारी है.