लखनऊ। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे लड़की कैब ड्राइवर को जमकर थप्पड़ मार रही है। वहीं अब यह मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी में थप्पड़ गर्ल के हाथों ताबड़तोड़ थप्पड़ खाने वाले कैब ड्राइवर सहादत अली ने कहा है कि अगर थप्पड़ गर्ल की गिरफ्तारी नहीं होती है तो वह हाईकोर्ट तक जाएगा, लेकिन थप्पड़ गर्ल को जेल भेजकर रहेगा। कैब ड्राइवर सहादत अली से पूछा कि थप्पड़ गर्ल प्रियदर्शनी अब समझौता करना चाहती है तो इस बात से वह बिल्कुल भी तैयार नहीं है।
सहादत अली कहते हैं कि लड़की ने गलत किया है और उसको सजा मिलनी चाहिए. वह उसके साथ समझौता नहीं करेगा। सहादत अली के मुताबिक मेरे मान सम्मान में ठेस पहुंची है और मेरी समाज में कोई इज्जत नहीं रह गई है। बता दें कि, इससे पहले कैब ड्राइवर को पीटने के बाद चर्चा में आई थप्पड़ गर्ल प्रियदर्शिनी यादव अब इस मामले में समझौता करना चाहती है। प्रियदर्शिनी ने कहा कि अगर पुलिस अपना काम ठीक से करती तो वो थप्पड़ गर्ल नहीं बनती।
लखनऊ पुलिस पर आरोप लगाते हुए सहादात अली ने कहा कि पुलिस उस लड़की से मिलकर मेरी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। वह मेरे केस को कमजोर कर रही है। ऐसे में अगर यही कांड मेरे हाथों हुआ होता तो अब तक मुझे पुलिस जेल भेज चुकी होती। साथ ही सहादत अली ने कहा, ‘थप्पड़ गर्ल ने मुझे 22 तमाचे मारे। मैं महिला का सम्मान करते हुए 30 तमाचे तक खा सकता हूं।’