संदिग्ध ISIS आतंकी के पिता बोले- बेटे की करतूत से बाप-दादाओं की कमाई ख़ाक हो गई

Akanksha
Published on:
ISIS terrorist

नई दिल्ली: दिल्ली से गिरफ्तार हुआ ISIS का संदिग्ध आतंकी अबू यूसुफ़ पुलिस के सामने कई खुलासे कर रहा है। आतंकी की गिरफ्तारी पर पिता कफील अहमद ने कहा कि उसकी इस करतूत से बाप-दादाओं की कमाई इज्जत मिट्टी में मिल गई। उन्हें बेटे की इस करतूत पर काफी अफ़सोस है।

उन्होंने बताया कि बेटा और उसका परिवार घर में साथ ही रहते थे, लेकिन खाना अलग बनता था। उन्होंने कहा कि बेटा गांव में किसी से मतलब नहीं रखता था। मानव बम जैकेट और विस्फोटक मिलने के सवाल पर आतंकी के पिता ने कहा कि बेटे के कमरे से कुछ मिलने की बात सामने आ रही है, लेकिन क्या मिला है इसकी उन्हें जानकारी नहीं है।

उन्होंने बताया कि रात में जब पुलिस फोर्स घर पहुंची तो मामले की जानकारी हुई। उन्होंने बताया कि बेटे की पत्नी और बच्चों से भी पूछताछ हुई. लेकिन क्या पूछताछ हुई इसके बारे में उन्हें कुछ नहीं पता।

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें घर में विस्फोटक रखे होने की खबर नहीं थी, तो उन्होंने कहा कि बेटा और उसका परिवार अलग कमरे में रहते थे। उनके बीच क्या बात होती थी, क्या नहीं मुझे नहीं पता. वह गांव घर में किसी से कोई मतलब नहीं रखता था। कफील अहमद ने बताया कि वह दुबई और कतर जा चुका है। इसके अलावा वह काम के सिलसिले में उत्तराखंड और रायपीर भी गया था।

पिता कफील अहमद के मुताबिक वह शुक्रवार को घर से निकला था। इसके बाद अचानक से उसका फ़ोन आउट ऑफ़ नेटवर्क हो गया। लखनऊ रिश्तेदारी में भी उसके बारे में पूछताछ की गई, लेकिन वहां भी नहीं मिला। अब वह दिल्ली कैसे पहुंचा इसकी जानकारी नहीं है। पुलिस के घर आने पर पूरी बात पता चली। बेटे की इस करतूत से बाप-दादाओं की कमाई इज्जत खाक में मिल गई।