सपा नेता अखिलेश यादव ने फिर मोदी सरकार को घेरा, कहा- आम आदमी को सताया

Share on:

लखनऊ: देश में चल रहे किसान आंदोलन में लगातार विपक्षी पार्टी केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पहले ही अपने बयान में कह चुके है कि उनकी पार्टी किसानों के साथ है और नए कृषि कानूनों का विरोध करती है। उन्होंने पूर्व में अपने के बयान में कहा था कि देश की सरकार ने किसानों का डेथ वारंट बिना बहुमत के पास कर दिया है, जिसका विरोध देश के किसान कर रहे हैं।

बीजेपी ने आम जनता को बहुत सताया है
अखिलेश यादव में एक बार फिर ट्वीट के माध्यम से केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि ”बीजेपी द्वारा किसानों को बदनाम करने के प्रपंचों से किसान बहुत आहत हैं। बीजेपी ने नोटबंदी, जीएसटी, श्रम कानून व कृषि कानून लाकर खरबपतियों को ही फायदा पहुंचाने वाले नियम बनाए हैं। बीजेपी ने आम जनता को बहुत सताया है।”

अखिलेश ने अपने ट्वीट में अलग अंदाज में लिखा है कि ”वो आँसू टपके बस दो आँख से हैं. पर दुख-दर्द वो लाखों लाख के हैं।”

https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1355756600791732228?s=20