LPG Price April 2022: पेट्रोल-डीजल के बाद अब रसोई गैस पर महंगाई की मार, इतना हुआ दाम

Mohit
Published on:
gas

LPG Price April 2022: हर महीने की तरह इस महीने भी रसोई गैस (LPG Cylinder) के दामों की समीक्षा की गई है. जिसके बाद अच्छी खबर यह है कि अप्रैल महीने में घरेलु रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. लेकिन वहीं, कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर के दामों में भारी बढ़ोतरी हुई है. जानकारी के अनुसार, कर्मशियल सिलेंडर के दाम में 250 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है. जिसके बाद अब कीमत 2253 रुपए हो गई है.

यह भी पढ़े – Indore Weather : जल्द टूटेगा 64 साल का रिकार्ड, इतने डिग्री तक पार पहुंचने की संभावना

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस महीने के यह नए दाम आज से ही लागू हो गए हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, आज से कई अन्य चीजों के दामों में बढ़तरी की गई है. जानकारी के अनुसार, TV, AC फ्रिज के साथ कई अन्य चीजे भी महंगी हो जाएंगी. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने फरवरी 2022 में पेश किए बजट में कई उत्पादों पर शुल्क बढ़ा दिया था. वहीं कुछ पर कटौती भी की गई थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यह नए शुल्क कल से यानी 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगे.

यह भी पढ़े – Indore : कालोनियों के रहवासियों को निगम की मदद, लॉटरी के माध्यम से मिलेंगे घर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, एल्‍युमीनियम के अयस्‍क और कंसन्‍ट्रेट पर सरकार ने करीब 30 प्रतिशत तक आयात शुक्ल बढ़ा दिया है. जिसके चलते टीवी, एसी और फ्रिज महंगे हो जाएंगे. सिर्फ इतना ही नहीं, कंप्रेसर में इस्‍तेमाल होने वाले पार्ट्स पर भी आयात शुल्‍क बढ़ा दिया है. नेशनल हाईवे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, आज यानी गुरुवार को रात 12 बजे से हाईवे पर सफर और महंगा हो जायेगा। दरअसल, भारतीय राष्ट्रिय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने टोल टैक्स में करीब 10 से 65 रुपए तक की बढ़त की है. इसके चलते अब हाईवे पर सफर करना आपको महंगा पड़ेगा.