Brahmastra motion poster: रणबीर आलिया की शादी की तैयारियों के बीच रिलीज हुआ ‘ब्रह्मास्त्र’ का लव पोस्टर

diksha
Published on:

मुंबई। रणबीर और आलिया वैसे ही अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. शादी की तैयारियों के बीच इन दोनों की आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का लव पोस्टर भी सामने आ गया है. इस पोस्टर को रणबीर और आलिया के करीबी दोस्त और फिल्म डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है. पोस्टर के साथ उन्होंने फर्स्ट सॉन्ग केसरिया का टीजर भी फैंस के लिए शेयर किया है और इसके साथ एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है.

 

पोस्टर और टीजर शेयर करते हुए अयान ने लिखा- लव इज द लाइट. पार्ट वन शिव ब्रह्मास्त्र के पहले चैप्टर को अब क्या कहा जाता है. सबसे लंबे समय तक यह हुआ करता था पार्ट वन- लव. ब्रह्मास्त्र प्यार के अंदर मौजूद शक्ति का नाम है. आगे उन्होंने लिखा प्यार इन दिनों आग की तरह फैल रहा है फिल्मों में भी और जिंदगी में भी. यह है हमारा लव पोस्टर, इसे शेयर करने का यह सही समय भी है क्योंकि इन दिनों हवा में कुछ ज्यादा ही प्यार है. आगे उन्होंने केसरिया सॉन्ग का जिक्र करते हुए कहा कि पोस्टर के साथ केसरिया का एक हिस्सा प्रीतम दादा, अमिताभ भट्टाचार्य और अरिजीत के जादू का.

Must Read- शादी से पहले दिखा Alia और Ranbir का रोमांस, सामने आई तस्वीर

कैप्शन में अयान मुखर्जी ने रणबीर और आलिया का जिक्र भी किया जिससे साफ नजर आया कि वह दोनों की शादी की बात कर रहे हैं. बता दें कि यह पहला प्रोजेक्ट है जिसमें आलिया और रणबीर एक साथ नजर आएंगे. 9 सितंबर 2022 को इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा. आलिया रणबीर के साथ फिल्म में अमिताभ बच्चन और मोनी रॉय भी नजर आएंगे.

इस वक्त कपल की शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही है और कई फोटो वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं. पाली हिल्स में मौजूद रणबीर कपूर के बंगले को लाइटों से सजा दिया गया है. यह दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे.