किसी के द्वारा दिया गया प्रेम पत्र बेहद ही कीमती और अनमोल होता है और यदि वह उसके साथी तक पहुंच जाए तो उसे पढ़कर काफी अच्छी फीलिंग आती है. ट्विटर पर ओंकार खांडेकर नाम के यूजर ने एक प्रेम पत्र की फोटो साझा किया. जिसे किसने और किसके लिए लिखा, यह कोई भी नहीं जानता. ओंकार को अपने कमरे की सफाई करते वक्त लव लेटर मिला.
पार्टनर के लिए लिखा लव लेटर और छोड़ गया
Found a love letter while cleaning my room today, belonging to the person who occupied this place before me. :') pic.twitter.com/MkHlsSLFbc
— Omkar Khandekar (@KhandekarOmkar) February 11, 2023
love letter को ट्विटर पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि यह उस शख्स का है जो उससे पहले वहां पर रहता था. उन्होंने गोपनीयता के मोटिव से पत्र में लिखे आदमी का नाम हाईड कर दिया हैं और कैप्शन में लिखा, “आज मेरे कमरे की क्लीनिंग के बीच एक लव लेटर मिला, जो मुझसे पहले इस स्थान पर रहता था.” पूरा लेटर पढ़ने के लिए यह समझ में आता है कि वह शख्स अपने साथी के साथ बहुत ही ज्यादा थैंकफुल महसूस करता है.
ढूंढने पर मिला तो ट्विटर पर किया पोस्ट
फोटो अपलोड होने के बाद से ही इंटरनेट पर जमकर वायरल हो गई, और इसे एक लाख से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं. पोस्ट को देखने के बाद कई लोगों ने इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे दी हैं. एक यूजर ने लिखा, “अविश्वसनीय. आपको इसे उस शख्स तक पहुंचाने के लिए इसे अपनी लाइफ का मिशन बना लेना चाहिए. क्या होगा यदि वह इसे कभी नहीं भेज पाएगा?” एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, “ओह माय गॉड, इसे ‘सत्यजीत रे’ शैली की फिल्म में बनाया जाना चाहिए. सच्ची कहानी को एक्सपोज़ करें.”