Ram Mandir : 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने वाला है, जिसको लेकर सारी तैयारी कर ली गई है। हजारों लोगों को निमंत्रण दिए गए लाखों की संख्या में लोगों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर लोगों में इतना ज्यादा उत्साह है कि अभी से ही देश राममय हो गया है।
देशभर में आयोजन हो रहे हैं 22 तारीख को मंदिरों को भी त्योहारों की तरह सजाया गया है। इतना ही नहीं जगह-जगह भंडारे का आयोजन भी रखा गया है। मंदिरों में पूजन पाठ किया जा रहा है। सुंदरकांड का आयोजन हो रहा है। पूरा देश भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इतना ज्यादा उत्साहित है कि दिवाली जैसा माहौल एक बार फिर देश में देखने को मिल रहा है।
इन सबके बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि क्या राम सिर्फ हिंदुओं, आरएसएस और बीजेपी के भगवान हैं? क्या राम सिर्फ अयोध्या में हैं? और वहां जाने के लिए क्या आपको निमंत्रण की जरूरत है? भगवान राम सबके हैं। जम्मू-कश्मीर सहित हर जगह राम मंदिर हैं। भगवान राम हमारे हृदय में कण-कण में बसे हैं, लेकिन हम उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं।