उज्जैन के इस्कॉन मंदिर से निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, इस बार यह होगा खास

Deepak Meena
Published on:

उज्जैन : धर्मनगरी उज्जैन में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल भी 7 जुलाई को भगवान जगन्नाथ, बलभद्र जी और सुभद्रा देवी की रथयात्रा देवास रोड स्थित इस्कॉन मंदिर से निकाली जाएगी।

लेकिन इस बार की रथयात्रा कुछ खास होने वाली है।

पहली बार तीन रथों में दर्शन देंगे भगवान: इस बार भगवान जगन्नाथ, बलभद्र जी और सुभद्रा देवी अलग-अलग तीन रथों में भक्तों को दर्शन देंगे।

2 लाख रुपये की पोशाक: भगवानों के लिए विशेष पोशाकें तैयार की जा रही हैं। इन पोशाकों में मुंबई, जापान और दिल्ली से मंगाए गए कपड़े और मोतियों का इस्तेमाल किया गया है। इनकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये बताई जा रही है।

कोलकाता से आए कारीगरों का हुनर: इन खूबसूरत पोशाकों को बनाने के लिए कोलकाता से कारीगरों को बुलाया गया है। 10 सालों से खुश खाजराह नाम के कलाकार उज्जैन आकर भगवानों की पोशाकें तैयार करते हैं।

25 दिनों में बनी पोशाक: 8 कारीगरों ने 25 दिनों तक दिन-रात मेहनत करके यह अद्भुत पोशाकें तैयार की हैं।

पोशाक में ये होगा खास:
भगवान जगन्नाथ, बलभद्र जी और सुभद्रा देवी के लिए रामा ग्रीन रंग के कपड़े का इस्तेमाल किया गया है। सूरत का सिल्क कपड़ा, दिल्ली से लाए गए हाई क्वालिटी मोती, रेशम धागा और सितारे पोशाक को और भी शानदार बना रहे हैं। निल माधव की भी पोशाक तैयार की जा रही है।

कोलकाता से आए कलाकार खुश खाजराह 10 साल से उज्जैन के इस्कॉन मंदिर में भगवान कि विशेष पोशाक तैयार करने आ रहे है। उन्होंने बताया कि ड्रेस तैयार करने में 25 से 30 दिन का समय लग गया। 8 कारीगर दिन-रात जुटे हुए हैं। भगवान जगन्नाथ, बलभद्रजी और सुभद्रादेवी के लिए इस बार रामा ग्रीन रंग के कपड़े से ड्रेस तैयार की जा रही है। जिसमें सूरत का सिल्क कपडा 15 मीटर, दिल्ली से आया हाई क्वालिटी मोती, रेशम धागा, सितारे के साथ खास सफेद वर्क किया जा रहा है। इनके साथ ही निल माधव की ड्रेस भी तैयार होगी। इस बार भगवान के अलग-अलग तीन रथ में दर्शन देंगे।