संयुक्त राष्ट्र की बैठक में बोले पीएम मोदी- क्लाइमेट चेंज जैसी लंबी अवधि की चुनौतियां भी हमारी प्राथमिकता

Akanksha
Published on:
PM Modi

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) को सम्बोधित किया। पीएम मोदी ने यह संबोधन संयुक्त राष्ट्र की 75वीं सालगिरह की पूर्व संध्‍या पर न्‍यूयॉर्क में आयोजित एक कार्यक्रम में किया। यूएन (सुरक्षा परिषद) का अस्थायी सदस्य बनने के बाद पीएम मोदी का यह पहला संबोधन है। पीएम मोदी ने सम्बोधन में कहा कि तत्कालीन चुनौतियों के अलावा क्‍लाइमेट चेंज जैसी लंबी अवधि की चुनौतियां भी हमारी प्राथमिकता में हैं। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अस्थायी सीट पर भारत के निर्वाचन के बाद यह पहली बार है जब पीएम नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र की बैठक में शामिल हुए हैं। भारत सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के तौर पर 2021-22 सत्र के लिए निर्वाचित हुआ है।

पीएम मोदी ने सम्बोधन में ये महत्वपूर्ण बातें कही:

– हमारा सिद्धांत सबका साथ सबका विकास और सबका विश्‍वास है।

– पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के बीच हमने आत्‍मनिर्भर अभियान चलाया।

– हमारी सरकार ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई को जन आंदोलन बनाया।

– कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमनें 150 से अधिक देशों में चिकित्सा एवं अन्‍य सामग्री पहुंचाई है।

– पीएम मोदी ने कहा, हमारी सरकार की ओर से चलाई जा रही आयुष्‍मान भारत योजना कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लोगों की मदद कर रही है।

– तत्कालीन चुनौतियों के अलावा क्‍लाइमेट चेंज जैसी लंबी अवधि की चुनौतियां भी हमारी प्राथमिकता में हैं।

साथ ही पीएम मोदी 22 जुलाई को कोविड के बाद की दुनिया में अमेरिका और भारत की साझेदारी के मसले पर आयोजित दो दिवसीय ‘इंडिया आइडियाज समिट’ को संबोधित करेंगे।