नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले पांच सांसद कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। सोमवार से शुरू होने वाले सत्र से पहले सभी सांसदों की जांच की जा रही है। फलहाल अभी और भी सांसदों का कोरोना टेस्ट चल रहा है।
गौरतलब है कि कोरोना के चलते इस बार सत्र में सबकुछ बदला-बदला सा है। संसद सत्र के दौरान कोरोना की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। लोकसभा और राज्यसभा अलग-अलग समय पर चलेंगी। ऐसे में शून्य काल की अवधि भी कम करके आधे घंटे कर दी गई है। सवालों का जवाब भी लिखित रूप में दिया जाएगा।