Loksabha Election: पश्चिम बंगाल में मतदान के दिन हिंसा! EVM फेंकी तालाब में, जाधवपुर में बम हमला, मची अफरा तफरी

srashti
Published on:

जादवपुर लोकसभा क्षेत्र के तहत भांगर के सतुलिया इलाके में झड़प में आईएसएफ पार्टी के लगभग 10 कार्यकर्ता और टीएमसी कार्यकर्ता घायल हो गए। ISF और CPI(M) कार्यकर्ताओं ने हमले के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया। कथित तौर पर घटनास्थल पर कई और बम पाए गए।

मामला क्या हैं?

टीएमसी पर पश्चिम बंगाल के जादवपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भांगर के सतुलिया इलाके में ISF पार्टी और CPI(M) पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर हमला करने का आरोप लगाया गया है। TMC समर्थकों पर बम से हमले का आरोप है। इस घटना में कथित तौर पर ISF के कई जवान घायल हो गए। अतिरिक्त सुरक्षा बलों को मौके पर भेजा गया है। उन्होंने मतदान केंद्र के सामने जमा लोगों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया।

‘EVM और VVPAT मशीनें पानी में फेंक दीं’

वहीं, पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के कुलताई में कथित तौर पर आंदोलनकारियों के एक समूह ने मतदान केंद्र संख्या 40, 41 पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनें पानी में फेंक दीं। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक, मतदाताओं को कथित तौर पर टीएमसी समर्थकों ने धमकी दी है। बताया जा रहा है कि गुस्साए लोगों ने ईवीएम झील में फेंक दीं, लेकिन इसकी प्रामाणिकता अभी तक पता नहीं चल पाई है।

‘जादवपुर लोकसभा क्षेत्र’

जादवपुर पश्चिम बंगाल की सबसे हाई-वोल्टेज लोकसभा सीटों में से एक है। इस सीट से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी और पूर्व गृह मंत्री इंद्रजीत गुप्ता जैसे कद्दावर वामपंथी नेता सांसद हैं. पश्चिम बंगाल की मौजूदा सीएम और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने अपने संसदीय करियर की शुरुआत इसी सीट से की थी। 1984 के आम चुनाव में ममता ने इस निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर दिग्गज वामपंथी नेता सोमनाथ चटर्जी को हराया था।

‘धीरे-धीरे यहां तृणमूल कांग्रेस ने अपनी पैठ बना ली…’

यह सीट कभी वामपंथियों का गढ़ थी, लेकिन धीरे-धीरे यहां तृणमूल कांग्रेस ने अपनी पैठ बना ली। अब बीजेपी यहां अपना दबदबा कायम करने की कोशिश कर रही है। पिछले तीन लोकसभा चुनावों में टीएमसी ने इस सीट पर जीत हासिल की है। इस बार भी जीत जारी रखना चाहते हैं, लेकिन राह आसान नहीं है।

इस बार मैदान में कौन?

अभिनेत्री और टीएमसी पार्टी की युवा शाखा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सायोनी घोष को मैदान में उतारा गया है, जबकि भाजपा ने डॉ. को मैदान में उतारा है। अनिर्बान गांगुली को मैदान में उतारा गया है