Loksabha Election: देश में लोकसभा चुनावों का दौर चल रहा हैं। लोकसभा चुनावों के आखिरी चरण के प्रचार के लिए सभी पार्टियां अपना पूरा जोर लगा रहीं हैं। लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए आज पीएम मोदी उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर पहुंचे और वहां एक रैली को सम्बोधित किया।
‘PM मोदी ने सभा को किया सम्बोधित, कहा…’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में भाजपा की एक रैली को संबोधित करते हुए इंडी गठबंधन की आलोचना की और सवाल किया कि क्या ‘पांच साल में पांच प्रधानमंत्री’ की रणनीति किसी भी देश के विकास के लिए तर्कसंगत है। पीएम मोदी ने कहा, ‘… भारतीय गठबंधन के सहयोगी कह रहे हैं कि 5 साल में 5 प्रधानमंत्री होंगे। क्या इतना बड़ा देश ऐसे चल सकता है ?…क्या एक ऐसा पीएम देश चला सकता है जो अपनी कुर्सी बचाने में व्यस्त रहेगा…इसलिए देश ने एक मजबूत देश बनाने के लिए एक मजबूत पीएम को लाने का फैसला किया है और यही कारण है कि एनडीए को भारी समर्थन मिल रहा है…कोई भी एसपी पर अपना वोट बर्बाद नहीं करना चाहता…”
#WATCH | Addressing a public meeting in Mirzapur, Uttar Pradesh, Prime Minister Narendra Modi says, “…The INDI alliance partners are saying that there will be 5 Prime Ministers in 5 years. Can such a big country run like this?…can a PM run the country who will be busy saving… pic.twitter.com/bdtv9NNYjd
— ANI (@ANI) May 26, 2024
‘ये बेहद जातिवादी और घोर भाई-भतीजावादी वाले…’
पीएम मोदी ने आगे कहा, “देश भारतीय जनता पार्टी, इंडी गठबंधन के लोगों को अच्छी तरह जान चुका है। ये लोग बेहद सांप्रदायिक हैं। ये बेहद जातिवादी और घोर भाई-भतीजावादी हैं। जब भी इनकी सरकार बनती है, ये लोग इसी आधार पर फैसले लेते हैं… कानून व्यवस्था और समाजवादी पार्टी एक दूसरे के विरोधी हैं… समाजवादी पार्टी की सरकार वोट बैंक के तौर पर माफियाओं को देखती थी… लेकिन योगी सरकार में माफियाओं पर कार्रवाई हो रही है…समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के लोग वोट बैंक के लिए समर्पित हैं, जबकि मोदी देश के गरीबों, दलितों और पिछड़ों के लिए समर्पित हैं…”
PM मोदी: 4 जून को ‘फिर एक बार मोदी सरकार’
उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि मोदी सरकार फिर से वापस आ रही है और कहा, “लोकसभा चुनाव के छह चरण हो चुके हैं। भारत के लोगों ने अपनी अच्छी नीतियों और इरादों के कारण तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का फैसला किया है। मेरा देश पहले आता है।” उन्होंने आगे कहा, ‘‘4 जून को ‘फिर एक बार मोदी सरकार’…लोकसभा चुनाव के इन छह चरणों में जनता ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर मुहर लगा दी है।’’