Loksabha Election: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर है। उन्होंने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में जनता को सम्बोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि टीएमसी राज में बंगाल में सिर्फ हजारों करोड़ के घोटाले हो रहे हैं। टीएमसी घोटाला करती है और भुगतान बंगाल की जनता को करना पड़ता है।
पीएम मोदी ने मालदा में बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी रैली की। पीएम ने आगे कहा कि टीएमसी और कांग्रेस के बीच तुष्टीकरण की प्रतिस्पर्धा चल रही है। टीएमसी सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को बंगाल में बसाने का काम करती है। ये घुसपैठिए आपकी जमीन और खेतों पर कब्जा कर लेते हैं और कांग्रेस आपकी संपत्ति को ऐसे वोट बैंकों के बीच बांटने की बात कर रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल के 50 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में सीधे पीएम किसान सम्मान निधि के 8 हजार करोड़ रुपये भेजे गए हैं। लेकिन टीएमसी सरकार को देखिए, वह आपको लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ती। मैं बंगाल के विकास के लिए केंद्र से बंगाल सरकार को जो पैसा भेजता हूं, उसे टीएमसी के नेता, मंत्री और तोलाबाज मिलकर खा जाते हैं।