Loksabha Election: सांसद शशि थरूर ने PM मोदी पर कसा तंज, कहा- ‘BJP लोगो का ध्यान भटकाने की बेताब कोशिश कर रही’

srashti
Published on:

सांसद शशि थरूर ने आरोप लगाया है की भारतीय जनता पार्टी लोगो का ध्यान भटकाने की बेताब कोशिश कर रही है। कांग्रेस महिलाओं का सोना और मंगलसूत्र छीन लेगी, यह दावा कर मतदाताओं का ध्यान खींचा। प्रधान मंत्री और भाजपा नेता नरेंद्र मोदी ने पिछले हफ्ते आरोप लगाया था कि कांग्रेस लोगों का सोना और संपत्ति छीनना चाहती है और इसे ‘उन लोगों के बीच वितरित करना चाहती है जिनके पास अधिक बच्चे हैं।’

मंगलसूत्र वाले बयान पर शशि थरूर

कांग्रेस का घोषणापत्र कहीं भी धन के पुनर्वितरण के बारे में बात नहीं करता है। इसमें कहीं भी किसी का सोना लेने और महिलाओं के मंगलसूत्र छीनने की बात नहीं है। यह ऐसे बेतुके हमले हैं जो हम भाजपा से देख रहे हैं । यह उनकी हताशा का एक उपाय है। वे जानते हैं कि वे चुनाव हार रहे हैं और वे जितना संभव हो उतना कीचड़ उछालेंगे।

त्रिकोणीय मुकाबले पर शशि थरूर

केरल में प्रतिद्वंद्वी भाजपा सांसद राजीव चंद्रशेखर के अभियान के बारे में पूछे जाने पर शशि थरूर ने कहा, “यह त्रिकोणीय मुकाबला है। मैंने हमेशा अपने विरोधियों और एक मजबूत अभियान चलाने की उनकी क्षमता का सम्मान किया है, चाहे वह सीपीआई उम्मीदवार हो या भाजपा उम्मीदवार, लेकिन मुझे एक बार फिर सफल होने की अपनी क्षमता पर भी पूरा भरोसा है।