Loksabha Election: BJP और TMC समर्थकों की आपस में झड़प, वहीं ड्यूटी के दौरान उत्तरप्रदेश में CRPF जवान की मौत

srashti
Published on:

8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग चल रही है। इस बीच यूपी और बंगाल से मौत और झड़प की खबरें सामने आई हैं। उत्तर प्रदेश के महोबा में चुनाव ड्यूटी के दौरान एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई। पश्चिम बंगाल के बैरकपुर से बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन सिंह और टीएमसी समर्थकों के बीच झड़प की खबर है।

चुनावी माहौल के दौरान 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग जारी है, इन सब के बीच यूपी और बंगाल से मौत जैसी दुःखत घटना और झड़प की घटनाए सामने आ रही हैं। उत्तर प्रदेश के महोबा में चुनाव ड्यूटी के दौरान एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई है। पश्चिम बंगाल के बैरकपुर से बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन सिंह और टीएमसी समर्थकों के बीच झड़प की खबरें भी सामने आई हैं। इस घटना की जांच की जा रही है।

5वें चरण की हॉट सीट

आज पांचवें चरण के चुनाव में कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर है. जिसमें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (मुंबई नॉर्थ), साध्वी निरंजन ज्योति (फतेहपुर), शांतनु ठाकुर (बनगांव), चिराग पासवान (हाजीपुर), शिवसेना के श्रीकांत शिंदे (कल्याण), बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी शामिल हैं। आचार्य (सारण) शामिल हैं. लेकिन इन सबके बीच यूपी की तीन सीटें हॉट सीट मानी जा रही हैं। इसमें केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की लखनऊ सीट, स्मृति ईरानी की सीट अमेठी और राहुल गांधी की सीट रायबरेली शामिल है।

PM मोदी की अपील:

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। महिला और युवा वोटरों से मेरी यह विशेष अपील है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।