Loksabha Election: मैनपुरी के बाद पिता के लिए कन्नौज पहुंची अदिति यादव, जनसम्पर्क कर लोगों से सपा के समर्थन में वोट करने की अपील

Share on:

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीसरे दौर का मतदान संपन्न हो चुके है। चौथे चरण के लिए सभी पार्टियां जी जान से जुट गई है। उत्तर प्रदेश की बात करें तो देश की राजनीति में बहुत महत्वपूर्ण है। बता दें यूपी में देश की कुल सीटों में से 80 यहां से है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी भी लगी हुई, बड़े नेताओं के साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव की बेटी अदिति काफी चर्चा में है।

आपको बता दें अदिति पहले अपनी मां डिंपल के लिए वोट मांगने मैनपुरी पहुंचीं और फिर अपने पिता अखिलेश यादव के लिए वोट मांगने कन्नौज पहुंचीं। उन्होंने अपने सादगी भरे अंदाज से वहां के लोगों को पल भर में अपना बना लिया। वहां की महिलाओं ने अदिति को गले से लगातर अपना आशीर्वाद दिया। यह पहली बार है, जब अदिति चुनाव प्रचार में जुटी हुई है।

अखिलेश यादव ने यह सीट जीती थी, सीट छोड़ने के बाद 2012 के उपचुनाव में उनकी पत्नी डिंपल ने यहां से निर्विरोध चुनाव जीता। उन्होंने 2014 में सीट बरकरार रखी, लेकिन 2019 में सुब्रत पाठक ने डिंपल को पराजित कर दिया। समाजवादी नेता डॉक्टर राम मनोहर लोहिया ने 1967 में पहली बार यह सीट जीती थी। इस संसदीय क्षेत्र में लगभग 19 लाख मतदाता हैं, जिनमें लगभग तीन लाख मुस्लिम, 2.5 लाख ब्राह्मण और यादव , चार लाख से अधिक दलित मतदाता हैं।

प्रचार के दौरान अदिति एक माहिर राजनेता की तरह घर घर जाकर पिता के लिए वोट मांग रहीं है। कई बार गलियों में बैट पकड़े तो कही युवाओं से मिलकर वोट मांग रही है। बता दें अदिति खुद भी एक युवा हैंए तो इस नाते वह यूपी के युवाओं से जुड़े मुद्दों को भी अच्छी तरह समझती हैं। लोगों के बीच जाकर वह इनको समझा भी रही हैं। ऐसे में सपा को उम्मीद है कि आगे जाकर युवा वोटर्स उनसे जुड़ सकते हैं।