लोकभारती ने 51 शक्तिपीठ नंदना, बख्शी का तालाब लखनऊ मे जन चेतना कार्यक्रम आयोजित किया – जे पी सिंह

Deepak Meena
Published on:

लखनऊ : मुख्य अतिथि स्वामी कौशिक जी महाराज चिन्मयानन्द आश्रम, विशिष्ट अतिथि महराज दिव्या गिरी मनकामेश्वर मठ,विशिष्ट अतिथि जितेन्द्र प्रताप सिंह अध्यक्ष राष्ट्रीय सनातन महासंघ व सदस्य उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की उपस्थित मे नंदना,बख्शी का तालाब लखनऊ मे स्थित 51शक्तिपीठ मंदिर स्थल पर विशाल जन चेतना गौष्ठी का आयोजन किआ।

इस अवसर पर लोकभारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बृजेंद्र पाल,सह संगठन मंत्री गोपाल जी,तृप्ति तिवारी मुख्य कार्यपालक 51 शक्तिपीठ मंदिर, वरद तिवारी,नमन तिवारी, मुख्य पुजारी धनन्जय पाण्डेय सहित बड़ी संख्या मे लोक भारती के पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण, भक्त उपस्थित रहे।सभा को चिन्मयानन्द आश्रम के स्वामी कौशिक महराज ने भजन वंदन सहित आशीर्वचन देते हुए 51 शक्तिपीठ मंदिर के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए लक्ष्मणपुरी के लिए पर्यटन व आध्यात्मिक महत्व के रूप मे वर्णित किआ।

इसी क्रम मे दिव्यागिरि ने लोकभारती के इस सुधी प्रयास के शुभकामनाए ज्ञापित कर पर्यावरण, जल,नभ,पृथ्वी के संसाधनों का सुरक्षित संतुलित उपयोग के लिए अपील की। तृप्ति तिवारी ने स्वयं को लोकभारती के साथ सम्बद्ध करते हुए पूर्ण सहयोग के लिए आश्वस्त किआ।जितेन्द्र प्रताप सिंह ने भी लोकभारती को जनोपयोगी कार्यक्रमों के आयोजन के लिए अंतर्मन पटल से बधाई व शुभकामनाए ज्ञापित करते हुए पर्यावरण संतुलन,जीव जन्तु व जीवन चक्र के लिए एक दूसरे पर आधारित होने से आलोकित किआ। इस कार्यक्रम का अग्रिम चरण माँ चन्द्रिका देवी मंदिर दर्शन पूजन व समापन चरण प्राचीन वट-वृक्ष निकट मांझी पुल पर सम्पन्न होगा।