24 अप्रैल 2024 को आवेदक घनश्याम चौधरी, ग्राम पाटदा, जिला देवास ने श्री अनिल विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त, उज्जैन को शिकायत की थी कि पटवारी मनोहर बिलावाले प्रति सीमांकन के लिए 70 हजार रुपये ले रहा है। प्रार्थी की 14 बीघे भूमि का सीमांकन। उनके मुताबिक वह 210000/- रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं।
उक्त शिकायत का सत्यापन डीएसपी सुनील तालान द्वारा किया गया। आरोपी पटवारी उक्त सीमांकन के लिए 190000 रुपये लेने को तैयार हो गया, जिसमें से 1.5 लाख रुपये की पहली किश्त आज लेना तय हुआ था। शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त उज्जैन की आठ सदस्यीय टीम के साथ आज ट्रैप प्लान तैयार किया गया।
जब प्रार्थी ने आरोपी पटवारी से बात की तो उसने उसे पैसे लेकर मांगलिया तिराहे इंदौर पर बुलाया, जहां प्रार्थी घनश्याम चौधरी ने ₹50000 नकद और ₹100000 का चेक दिया। लोकायुक्त टीम ने पटवारी मनोहर बिलावली को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। उक्त कार्रवाई में डीएसपी सुनील तालान, इंस्पेक्टर दीपक सेजवार, आरक्षक संजय पटेल, आरक्षक संदीप कदम, आरक्षक नीरज राठौड़, रमेश डाबर और शिक्षा विभाग से दो पंचायतें गवाह रहीं।