इंदौर लोकायुक्त पुलिस लगातार लोगों पर शिकंजा कसती नजर आ रही है. पिछले दिनों इंदौर के एक दरोगा पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापामार कार्रवाई की गई थी. इसी कड़ी में झिरन्या बीएमओ डॉ दीपक जायसवाल पर कार्रवाई की गई है.
Read More : सिद्धू मूसेवाला मर्डर मिस्ट्री, आख़िर कौन है क़ातिल, रिमांड पर गैंगस्टर
लोकायुक्त पुलिस को अंकित बिरला सनावद जिला खरगोन शिकायती आवेदन देते हुए यह बताया था कि ग्राम आभापुरी में उसका क्लीनिक है जिसे चलाने के बस में डॉ दीपक जायसवाल 10000 रूपए की रिश्वत मांग रहा है. इसको देखते हुए लोकायुक्त ने एक ट्रैप तैयार किया. 15 जून 2022 को आवेदक से डॉक्टर जायसवाल को 4 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. आरोपी पर भ्रष्टाचार अधिनियम 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है.