देवास के खनिज अधिकारी के घर लोकायुक्त का छापा, इंदौर, उज्जैन और पीथमपुर के ठिकानों पर कार्रवाई जारी

ashish_ghamasan
Published on:

इंदौर। इंदौर में लोकायुक्त पुलिस ने देवास में पदस्थ खनिज अधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी की है। देवास के अलावा इंदौर, उज्जैन और पीथमपुर में भी उनके मकान, ऑफिस और फैक्ट्री में कार्रवाई जारी है। देवास में पदस्थ इस अधिकारी के इंदौर में तुलसी नगर स्थित घर सहित करीब 4 जगहों पर छापेमारी की गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, खनिज अधिकारी डॉ. मोहन सिंह खतेड़िया पर आय से अधिक संपत्ति की जानकारी पर इंदौर लोकायुक्त ने छापेमार कार्रवाई की है। बता दे कि, खनिज अधिकारी डॉ. मोहन सिंह खतेड़िया वर्तमान में देवास जिले में पदस्थ हैं। लोकायुक्त पुलिस भोपाल ने आय से अधिक संपत्ति का प्रकरण दर्ज किया था।

खनिज अधिकारी मोहन सिंह खतेड़िया 1991 में द्वितीय श्रेणी अधिकारी के तौर पर पदस्थ हुए थे। खनिज विभाग में रहते हुए मोहन सिंह खतेडिया कई जगह अपनी खदान और प्लांट बनाकर नौकरी के साथ-साथ बड़ा व्यवसाय भी कर रहे थे। देवास, पीथमपुर, उज्जैन और इंदौर में एक साथ कार्रवाई की गई। लोकायुक्त की टीम ने इंदौर के पास पीथमपुर में स्थित एक कंपनी का भी पता लगाया है।

Also Read – Breaking : भोपाल गैस कांड के पीड़ितों को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की मुआवजा बढ़ाने की मांग

खनिज अधिकारी मोहन सिंह खतेड़िया देवास से पहले वह इंदौर, देवास, धार, उज्जैन में पदस्थ रह चुके हैं। अब तक की जांच में लग्जरी गाड़ियां और दूसरे प्रॉपर्टी मिली है। अधिकारी ने अपने भाई के नाम से भी प्रॉपर्टी खरीदी है। एक रेत की खदान भी मोहन सिंह द्वारा संचालित की जा रही थी। घर में सोने-चांदी के जेवर भी मिले हैं।