नगर निगम के अकाउंट ऑफिसर के घर लोकायुक्त का छापा, नोटों की गडि्डयों के साथ जेवर किए बरामद

Pinal Patidar
Published on:

नगर निगम के अकाउंट ऑफिसर संतोष शर्मा के घर लोकायुक्त ने छापा मारा। इसके अलावा ग्वालियर तारागंज स्थित उनके मकान के साथ-साथ नैनागढ़ स्थित ट्रैक्टर की एजेंसी पर भी लोकायुक्त ने कार्रवाई की। दोनों जगहों से सोने के जेवर और नोट की गडि्डयां बरामद की गई हैं। बता दें मुरैना के बसंत विहार कॉलोनी में उनका घर हैं। इस मामले को लेकर कार्रवाई चल रही है।

वहीं टीआई कवीन्द्र सिंह की माने तो छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में कैश और सोना मिला हैं। जिसे लेकर लोकायुक्त की टीम संतोष शर्मा से पूछताछ कर रही है। इस समय टीम के सदस्य नगर निगम कार्यालय में आ चुुके हैं। यहां वह संतोष शर्मा के कागजातों की जानकारी निकाल रहे हैं।