Lok Sabha: BJP से टिकट पर सस्पेंस के बीच ‘वरूण गांधी’ ने तैयार किया प्लान B ! अखिलेश ने दिया ऑफर

ravigoswami
Published on:

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. ऐसे में सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करने लगी है. वहीं बीजेपी सांसद वरुण गांधी को टिकट दिए जाने पर सस्पेंस बरकरार है. इस बीच, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान आया है. अखिलेश ने इशारों में पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया है.सपा छोड़कर नई पार्टी बनाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर भी अखिलेश का रुख देखने को मिला है.

दरअसल, वरूण गांधी यूपी की पीलीभीत से सांसद है. इस सीट पर पहले चरण में वोटिंग होनी है जिसके लिए आज से नॉमिनेशन शुरू होने जा रहे हैं. लेकिन अब तक बीजेपी और सपा ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं. बता दें पिछले कुछ साल से वो राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हैं. वरुण की नाराजगी सार्वजनिक है. ऐसे में अब चर्चा उनके सियासी भविष्य को लेकर भी होने लगी है. वरुण गांधी का क्या होगा? बीजेपी फिर से टिकट देगी या वो निर्दलीय.

आपको बता दें वरूण गांधी एक समय के bjp के स्टार प्रचारक के रूप में जाने जाते थें. लोक सभा चुनाव 2009 में उनका एक बयान काफी विवादों रहा था, जिसमें वह हिंदुओं के खिलाफ उठने वाले हाथ काट डालने जैसे बयान देकर. उस बयान के लिए उनको जेल भी जाना पड़ा था, और बाद में अदालत से बरी भी हो गये थे.

बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाना बहुत भारी पड़ा – और अमित शाह के कमान संभालते ही खेल खत्म करने की कोशिश शुरू हो गई. दरअसल में, मोदी की एक सभा में जिस भीड़ को बीजेपी दो लाख से ऊपर बता रही थी, वरुण गांधी ने ये कहते हुए खारिज कर दिया था कि वहां तो मुश्किल से 50 हजार लोग ही आ सकते हैं.

हालांकि अब वरूण गांधी की पोस्ट में भी भारी बदलाव देखने को मिला है. वरुण गांधी अब पुरानी बातें भुलाने की कोशिश कर रहे लगते हैं और दिल पर पत्थर रख कर फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया पोस्ट को रिपोस्ट करने लगे हैं. अब देखना होगा बीजेपी अपनी तीसरी लिस्ट में टिकट देती है या फिर किसी अन्य पार्टी चिन्ह पर वरूण गांधी चुनाव लड़तें है.