लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के छोटे बेटे मंदार महाजन के विधानसभा चुनाव मैदान में उतरने की चर्चाओं पर खुद उन्होंने विराम लगा दिया है। श्रीमती महाजन का कहना है कि मप्र के 230 विधानसभा क्षेत्रों में जो लोग भाजपा का टिकट मांग रहे हैं वो सब मेरे बेटे- बेटी सामान है। मैं अपने बेटे के लिए टिकट नहीं मांग रही हूं और ना ही वो चुनाव में उतरने वाला है।
वही मंदार महाजन का कहना है कि यह सब अफ़वाह है कि ताई ने भोपाल में भाजपा के बड़े नेताओं के सामने इंदौर जिले के राऊ विधानसभा क्षेत्र से मेरा नाम रखा है। मुझे फ़्लाइंग क्लब की गतिविधि से फुर्सत नहीं है। राजनीति में कैसे समय दे सकता हूं। उल्लेखनीय है की पिछले दो विधानसभा चुनाव से मंदार महाजन का नाम भाजपा टिकट दावेदार के रूप में चलता आया है। एक बार तो उन्हें इंदौर के रामबाग क्षेत्र से पार्षद का टिकट भाजपा ने दे दिया था, लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार करते हुए टिकट लौटा दिया था तब पार्टी ने वहां से शेखर किबे को बाद में उम्मीदवार बनाया था।