नई दिल्ली : शुक्रवार को लोकसभा में कार्यवाही के दौरान स्पीकर ओम बिड़ला भावुक नज़र आए और उन्होंने सभी सांसदों से ख़ास अपील की. भावुक होते हुए ओम बिड़ला ने सांसदों से कहा कि, तथ्यों के आधार पर ही अपनी बात रखें. बिड़ला ने कहा कि सांसद अपने भाषण के दौरान सदन की गरिमा और सम्मान को बरकरार रखें.
बता दें कि ओम बिड़ला ने अपनी बात उस समय रखीं जब लोकसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच तीखी बहसबाजी हुई. ओम बिड़ला ने कहा कि ऐसे समय में जब देश कोरोना महामारी की मार झेल रहा है, सदन में सक्रियता से कर्तव्य और संवैधानिक दायित्वों को निभाकर माननीय सांसद देश को ख़ास संदेश दे रहे हैं, तो वहीं इसके साथ यह भी आवश्यक है कि सभी सांसद भाषण के दौरान सदन की गरिमा और आपसी सम्मान का भी ध्यान रखें.
लोकसभा अध्यक्ष ने आगे कहा कि, सदन सुचारू रूप से संचालित हो यह हम सभी की जिम्मेदारी है. हमारा दायित्व है कि हम सदन की स्वस्थ परंपराओं को जीवंत बनाए रखें. हम स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल्स का पालन कर इसमें सहयोग प्रदान करें, ताकि सारी दुनिया देखें कि संकट की घड़ी में कैसे भारत का सत्ता पक्ष और विपक्ष एकजुटता से काम कर रहा है.