प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में राष्ट्रपति अभिभाषण प्रस्ताव पर जवाब देने पहुंचे हैं। पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए जमकर हमला बोला है। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष चुनाव लड़ने का हौसला खो दिया है ,विपक्ष की हालत पर कहा कि इसकी जिम्मेदार कांग्रेस है। कहा, इन्होनें देश को निराश किया है ,देश को अच्छे विपक्ष को जरूरत है। देश परिवारवाद का नुकसान उठाया है।
#WATCH | PM Modi quotes from 2014 interim Budget says, "India was the 11th largest economy in 2014. Today, India is the 5th largest economy and yet they (Congress) are silent…They had even lost the ability to dream…It is Modi’s guarantee that in our third term, India will be… pic.twitter.com/emiz8hv9LW
— ANI (@ANI) February 5, 2024
पीएम ने कहा कि आज देश में जिस रफ्तार से काम हो रहा है, कांग्रेस सरकार इस तेजी की कल्पना भी नहीं कर सकती. हमने गरीबों के लिए 4 करोड़ घर बनाएं और शहरी गरीबों के लिए 80 लाख पक्के मकान बने हैं. अगर कांग्रेस की रफ्तार से यह घर बने होते तो क्या होता तो इतना काम करने में 100 साल लगे होते. इतना ही नही बीजेपी सरकार के लक्ष्य इतने बड़े होते हैं, हमारा हौसला कितना बड़ा होता है ।
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि उस समय एक बड़े अर्धशास्त्री ने कहा था कि 30 साल बाद हम तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे. इसका मतलब 2044 तक हम तीसरे नंबर पर पहुंचते, लेकिन हम आज आपके सामने विश्वास से खड़े हैं और विश्वास दिलाता हूं कि हम 30 साल नहीं लगने देंगे. मेरे तीसरे कार्यकाल में भारत की अर्थव्यवस्था तीसरे नंबर पर आ जाएगी. जब हम, दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनकर उभरेंगे कहते हैं तो विपक्षी साथी कैसा कुतर्क देते हैं,