इंदौर : इंदौर संसदीय क्षेत्र के लिये नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने का सिलसिला जारी है। नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने के पाँचवे दिन आज तीन उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये। आज शंकर लालवानी (भारतीय जनता पार्टी), बसंत गेहलोत (जनसंघ पार्टी) तथा नासिर मोहम्मद (आम भारतीय पार्टी) द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये।
नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल (गुरूवार) है। कलेक्टर कार्यालय में बनाए गए रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) का कार्य 26 अप्रैल 2024 (शुक्रवार) को होगा।
अभ्यर्थी 29 अप्रैल 2024 (सोमवार) तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। जिले में 13 मई (सोमवार) को मतदान होगा और 4 जून (मंगलवार) को मतगणना होगी।