Lok Sabha Election 2024 : मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कल होने वाला है। बता दे कि कल 19 अप्रैल यानी शुक्रवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होना है, जिसके लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चकी है। इसके लिए मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनावी तैयारियों से अवगत कराने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर सभी जानकारी दी है।
इसके साथ ही चुनावी तैयारी को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 अप्रैल को सुबह बालाघाट, छिंदवाड़ा, सीधी, शहडोल, मंडला और जबलुपर लोकसभा सीट की सभी पोलिंग बूथों में कल मतदान होगा। इसके साथ ही चुनावी तैयारी को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 अप्रैल को सुबह बालाघाट, छिंदवाड़ा, सीधी, शहडोल, मंडला और जबलुपर लोकसभा सीट की सभी पोलिंग बूथों में कल मतदान होगा, जिसके लिए डेढ़ घंटे पहले सुबह 5.30 बजे एजेंटों की उपस्थिति में मॉकपोल पोलिंग की प्रक्रिया को अपनाया जायेगा। उसके पश्चात् सुबह 7 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।
छह सीटों पर 1.13 करोड़ करेंगे मतदान
जानकारी के मुताबिक प्रथम चरण वाली छह सीटों पर लगभग 1 करोड़ 13 लाख 9 हजार 636 लोग मतदान करेंगे, जिनमें 57 लाख 20 हजार 780 पुरुष और 55 लाख 88 हजार 669 महिला और 187 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। इन सीटों पर 100 प्लस मतदाना से 771, 18 से 19 साल क मतदाता 344244 और सर्विस मतदाता 10582 भी शामिल हैं।