Lok Sabha Election-2024 : इंदौर में लोकसभा निर्वाचन के लिए 13 मई को होने वाले मतदान के लिए व्यापक तैयारियां जारी है। 13 मई को होने वाले मतदान के लिए मतदान दलों के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। मतदान दलों में नियुक्त किये जाने वाले मतदान कर्मियों का सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज से प्रारंभ हो गया है। आगामी 9 मई तक चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 14 हजार मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। पहले दिन आज ढाई हजार मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम होल्कर साइंस कॉलेज के 38 कमरों में एक साथ दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रतिदिन सुबह 10 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 2 बजे तक चलेगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक एक, दो एवं मतदान अधिकारी क्रमांक तीन को एक साथ प्रशिक्षित किया जा रहा है।
यह प्रशिक्षण मुख्य प्रशिक्षक डॉ. आर. के. पाण्डे के निर्देशन में 80 मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जा रहा है। आज से होल्कर साइंस कॉलेज में डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान प्रक्रिया भी प्रारंभ हुई। आगामी 8 मई तक डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान कर्मी, पुलिस और निर्वाचन डियूटी में नियुक्त कर्मी मतदान करेंगे। मतदान के लिए जिले के सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग कक्ष बनाये गये है।
प्रशिक्षण के दौरान आज मतदान कर्मियों को सुव्यवस्थित रूप से मतदान कराने की प्रक्रिया बताई गई। साथ ही उन्हें उनके अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी गई। मतदान के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के नियम और निर्देशों, मॉक पोल आदि के बारे में भी विस्तार से समझाया गया। मतदान कर्मियों को इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के संचालन के बारे में सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।